Tuesday, November 6, 2007

जब से गए हो तुम

जब से गए हो तुम
अपनी मुट्ठी मैं दबाये सारे रंग
अँधेरा पसर गया है
घर, ऑगन, दीवारों पर
और रौशनी पिछवाड़े के जंगल मैं
किसी साख पे सिमटी सहमी सी बैठी है

जब से गए हो तुम
सब कुछ है अपनी जगह बराबर
चांद ,सूरज ,कोहसार ,जंगल
मेरी dairy और पेन
बस ज़िंदगी ये रुठी सी बैठी है

जब से जाये हो तुम .........

No comments:

हिन्दी में लिखिए